दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मुरार सिंहपुर रोड पर बुधवार को नाश्ते के 120 रुपए को लेकर हुए विवाद में हलवाई की हत्या कर दी गई। नाश्ते के पैसे मांगने पर हमलावरों ने हलवाई के घर जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना मुरार सिंहपुर रोड की है, जहां मृतक रामबरन सिंह पाल (50) अपने भाई के साथ पाल होटल चलाते थे। बुधवार सुबह करीब 9 बजे 16-17 साल के 7-8 लड़के होटल में नाश्ता करने आए और बिना पैसे दिए भागने लगे। रामबरन और उनके भाई छोटू पाल ने दो लड़कों को पकड़ लिया, जिससे बहस और झगड़ा हुआ। लड़कों ने अपने परिजनों को बताया कि रामबरन ने उनसे मारपीट की। इसके बाद वे वहां से चले गए।
कुछ देर बाद लड़कों के परिजन उम्मेद सिंह पाल, भानसिंह पाल अपने साथियों के साथ रामबरन के घर पहुंचे और गुस्से में आकर उन्हें बेरहमी से पीटा। रामबरन के भाई छोटू पाल के अनुसार, उम्मेद पाल ने रामबरन को लात मारी जिससे उनका सिर दीवार से टकरा गया। इसके बाद हमलावरों ने उनके सिर और पेट पर लात-घूसे मारे, जिससे वे बेहोश हो गए। गंभीर हालत में रामबरन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले रामबरन के रिश्तेदार थे और उनके बीच पहले भी पारिवारिक विवाद हुआ था। पुलिस इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि नाश्ते के पैसे को लेकर विवाद के बाद रामबरन पर हमला किया गया और उनकी मौत हो गई। मामले में आरोपियों की तलाश जारी है।