Jabalpur News: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धनवंतरी नगर में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना धनवंतरी नगर चौक के पास हुई, जब एक कार से अचानक धुंआ उठने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन जैसे ही वह बाहर उतरा, आग तेजी से बढ़ गई। देखते ही देखते नई बलेनो कार आग का गोला बन गई।

स्थानीय लोगों ने आग लगती देखी और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। करीब 10 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही धनवंतरी नगर पुलिस चौकी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। 

प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया कि गुरुकुल स्कूल के पास रात करीब 12 बजे अचानक एक कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया। दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी होगी। फिलहाल, पुलिस कार के मालिक का पता लगाने में जुटी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post