Jabalpur News: बुजुर्ग पर बेटों का अत्याचार, जो मेरी और मेरी पत्नी की सेवा करेगा, उसे ही मेरी जायदाद मिलेगी : पिता ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 80 साल के बुजुर्ग छन्नू लाल चक्रवर्ती ने चार बेटों से परेशान होकर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह से मदद की गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने शिकायत में बताया कि उसके चारों बेटे रोजाना उनके साथ मारपीट करते हैं और उन्हें खेत में बुआई करने भी नहीं दे रहे हैं। बुजुर्ग ने कहा, "जो मेरी और मेरी पत्नी की सेवा करेगा, उसे ही मेरी जायदाद मिलेगी।"  

सबसे छोटे बेटे की सेवा से खुश होकर की संपत्ति का नाम  

छन्नू लाल चक्रवर्ती के पांच बेटे हैं, जिन्हें उन्होंने जीते जी समान रूप से जमीन और जेवरात बांट दिए थे। वे अपने सबसे छोटे बेटे राम तिलक के साथ रह रहे थे, जो बुजुर्ग दंपति की सेवा कर रहा था। खुश होकर छन्नू लाल ने अपनी संपत्ति का हिस्सा छोटे बेटे की पत्नी के नाम कर दिया, जिससे चारों बड़े बेटे नाराज हो गए।  

चारों बेटों ने किया हमला, एसपी से की शिकायत  

बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि चारों बेटे—डोमन, प्रकाश, तीरथ, और श्रीचंद—ने मिलकर उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शहपुरा थाना प्रभारी को दोषी बेटों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post