MP News: डकैती से पहले पांच बदमाश गिरफ्तार, 15 चोरियों का खुलासा, 16 लाख के गहने बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नीडम रोड पर एक पेट्रोल पंप को लूटने की तैयारी में था। पुलिस ने बदमाशों से मिर्च स्प्रे, कट्टे, लाठियां और सरिया भी बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों को पकड़ा गया, जिन्होंने 15 से ज्यादा चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया। इन वारदातों में 12 लाख रुपए के गहने और 3 लाख के आईफोन सहित 16 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नीतेश जाटव, मोहन उर्फ करूआ जाटव, वीरेन्द्र जाटव, अरुण उर्फ अन्नू जाटव और नरेन्द्र जाटव के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग लंबे समय से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

पकड़े गए आरोपियों ने ग्वालियर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चोरी की वारदातें की थीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, महंगे मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अब अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते बदमाशों को वारदात से पहले ही पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि इस गैंग के पकड़ में आने से शहर में हुई कई चोरियों का खुलासा हुआ है, और आगे भी अन्य वारदातों का पर्दाफाश होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post