हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिकट न मिलने पर ब्रेन-हेमरेज से पूर्व MLA का निधन, कहा था-ये आखिरी चुनाव

दैनिक सांध्य बन्धु पलवल। हरियाणा के पलवल में पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का 73 वर्ष की उम्र में ब्रेन-हेमरेज से निधन हो गया। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। चौधरी पिछले 4 दिनों से फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे।

सुभाष चौधरी ने कांग्रेस से पलवल विधानसभा सीट के लिए टिकट मांगा था और कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा। हालांकि, कांग्रेस ने उनके स्थान पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को उम्मीदवार बनाया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। 

सुभाष चौधरी पलवल की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा थे, जिन्होंने 2009 में इनेलो की टिकट पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें गुर्जर समाज का मजबूत समर्थन प्राप्त था और वह कई बार नगर परिषद के अध्यक्ष भी रहे थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post