दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर शहर संभाग पश्चिम अंतर्गत मेंटेनेंस कार्य के चलते 30 जून 2025, रविवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
नागरथ फीडर (Feeder Code 17040) से जुड़े क्षेत्र कलेक्ट्रेट, रेलवे स्टेडियम, ऋषि रीजेंसी, नागरथ चौक, विवेक तन्खा बंगला, मोती महल रेस्टोरेंट और क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल के आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह टेलीग्राफ फीडर (Feeder Code 15363) से जुड़े रानीताल चौक, राइट टाउन स्टेडियम, गोमाता चौक, कोठारी हॉस्पिटल, महाकौशल हॉस्पिटल, पुराना बस स्टैंड, एमएलबी स्कूल, चिरायु हॉस्पिटल और अनंत हॉस्पिटल क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कंपनी द्वारा बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य की गति के अनुसार शटडाउन का समय घट या बढ़ सकता है। उपभोक्ता किसी भी प्रकार की बिजली संबंधी समस्या के लिए 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।