रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार लोग सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में सूरज गिरी (24), रावेन्द्र साकेत (46) और एक अज्ञात किशोरी शामिल हैं। सभी गढ़ की ओर जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल 8 वर्षीय बच्ची को राहगीरों की मदद से तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक किशोरी की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ट्रक सड़क किनारे बिना चेतावनी संकेतों के खड़ा था या नहीं। इस लापरवाही की भी पड़ताल की जा रही है, जिससे इस दुखद हादसे से सबक लिया जा सके।