Jabalpur news : काम पर गए थे मां-बाप, घर में फंदे पर लटकी मिली 18 वर्षीय बेटी .... पुलिस जांच में जुटी




दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर।
गोसलपुर थाना क्षेत्र के गुड़हाई चौक में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सोमवार को एक 18 वर्षीय युवती ने उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब घर पर कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। परिजन जब लौटे तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया, और काफी देर तक आवाज देने व कॉल करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए, जहां बेटी की लाश पंखे से झूलती मिली।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान सिद्धी द्विवेदी (उम्र 18 वर्ष) के रूप में हुई है। युवती के भाई हर्षित द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता मनीष द्विवेदी मिडवे ट्रीट होटल में कार्यरत हैं और सोमवार सुबह रोज़ाना की तरह अपने काम पर चले गए थे। मां रेखा द्विवेदी भी सुबह करीब 11:30 बजे किसी काम से जबलपुर गई थीं। उस वक्त घर में सिर्फ हर्षित और सिद्धी मौजूद थे।

दोपहर करीब 1 बजे हर्षित भी होटल चला गया। इसके बाद शाम 4 बजे उनके पिता मनीष, पत्नी को लेने जबलपुर चले गए। शाम को जब दोनों पति-पत्नी लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने कई बार बेटी को आवाज दी, कॉल भी किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

स्थिति संदिग्ध लगने पर हर्षित को सूचना दी गई, जो तुरंत घर पहुंचा। उसने घर का मुख्य गेट आरी से काटकर तोड़ा और अंदर जाकर देखा कि बहन सिद्धी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दोनों ओर से धक्का देने पर दरवाजा खुला और परिजन स्तब्ध रह गए सिद्धी पंखे से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर लिया है। युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन भी किसी कारण का अंदेशा नहीं जता सके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और सिद्धी के मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय लोगों में शोक की लहर
घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले में मातम छा गया। पड़ोसी भी सिद्धी के इस कदम से हैरान हैं और कुछ भी समझ नहीं पा रहे कि इतनी शांत स्वभाव की लड़की ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी गोसलपुर ने बताया कि "परिवार की ओर से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और हर पहलु से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और मोबाइल डाटा की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी।"



Post a Comment

Previous Post Next Post