Jabalpur News: तेज रफ्तार ट्राले की टक्कर से ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा, हालत नाजुक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाना ग्राम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राले की भीषण टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और पलटते-पलटते सड़क किनारे जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्टेयरिंग के पास ड्राइवर के फंस जाने से लोग दहशत में आ गए।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। सभी ने मिलकर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बुरी तरह फंसा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

कुछ ही देर में तिलवारा थाना प्रभारी टीआई बृजेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका।

घायल चालक को मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल नेटाजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक चालक की हालत बेहद गंभीर है। उसके सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसे ICU में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम उपचार में जुटी है।

हादसे के बाद तिलवारा हाईवे पर करीब आधा किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्राले को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल करवाया।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ट्राले की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग हादसे का कारण मानी जा रही है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि वाहन में तकनीकी खराबी भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस हाईवे पर भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाए। आए दिन यहां हादसे होते हैं। उचित ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post