दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गल्ला बाजार के व्यापारी संघ और क्षेत्रीय महिलाओं ने आज एसपी ऑफिस का घेराव किया, जहां उन्होंने सट्टा कारोबार को बंद करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हाल ही में गल्ला व्यापारी शुभम अवस्थी पर सट्टा खिलाने वाले नरेश ठाकुर के भतीजे अनुराग ठाकुर और उसके साथियों ने चाकू से हमला किया था, जिसमें शुभम की एक उंगली कट गई और उसे गंभीर चोटें आईं।
शुभम अवस्थी ने आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर, नरेश ठाकुर, गणेश ठाकुर और अन्य लोगों ने उस पर चाकू और बेसबॉल के डंडे से हमला किया। इस हमले के विरोध में गल्ला व्यापारी संघ और क्षेत्रीय महिलाओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, कर्मचारी संघ के योगेंद्र दुबे, राम दुबे, स्वप्निल अवस्थी, पार्षद हर्षित यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद संतोष दुबे पांडा, अयोध्या तिवारी, जागृति शुक्ला सहित अन्य व्यापारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
Tags
jabalpur