दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसके तहत सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी। लॉ एंड ऑर्डर के आईजीपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग से 225 कंपनियों की मांग की गई थी, जिनमें से 70 कंपनियां 25 अगस्त, 2024 तक हरियाणा में पहुंच चुकी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की कंपनियों को राज्य में तैनात किया है।