दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर से कटंगी जा रही तेज रफ्तार मिनी बस के पलट जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। यह दुर्घटना बोरिया और 14 मील के बीच हुई, जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। बेलखाडू चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना में शामिल एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं, जबकि एक महिला की हालत अत्यधिक गंभीर थी, जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
कटंगी-जबलपुर मार्ग की खराब हालत को देखते हुए यह हादसा होना आश्चर्य की बात नहीं है। सड़क पर गड्ढों की भरमार और जर्जर स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे कई लोग घायल हो जाते हैं। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल के लिए रवाना किया है, और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।
Tags
jabalpur