Jabalpur News: जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं 116 शिकायतें, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आम जनता की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज मंगलवार, 3 सितंबर 2024 को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जन सुनवाई में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया।

इस दौरान पुलिस कार्यालय में कुल 116 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद, जमीन संबंधी विवाद, मारपीट, और साइबर अपराध से संबंधित थीं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों पर शीघ्र वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी शिकायतों का समाधान समय सीमा के भीतर किया जाएगा।

जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे, और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी.एस. गोठरिया भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post