Jabalpur News: शातिर नकबजन गिरफ्तार, 5 लाख के जेवरात बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने थाना अधारताल और हनुमानताल क्षेत्र में हुई दो नकबजनियों का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन अम्बर चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 70 ग्राम सोने और 150 ग्राम चांदी के जेवर, कुल कीमत 5 लाख रुपये के, बरामद किए हैं।

अपराध का विवरण

घटना क्रमांक 1: थाना अधारताल में 3 मई 2024 की रात को आदिल नवाज खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अप्रैल को अपने परिवार के साथ सिवनी शादी में गया था और 3 मई को वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने के जेवर और नगदी 5,000 रुपये सहित कुल 80,000 रुपये की चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 457 और 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

घटना क्रमांक 2: थाना गोहलपुर में 18 अगस्त 2024 को सत्येन्द्र कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेट्रो अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में ड्यूटी कर रहे थे और 14 अगस्त की रात घर बंद कर ड्यूटी पर चले गए थे। अगले दिन वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया गया और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी हो चुके थे। पुलिस ने धारा 331 और 305 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में नकबजनी, लूट और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीमों को सक्रिय किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीमों ने शातिर नकबजन अम्बर चौधरी को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।

अम्बर चौधरी, जो वर्तमान में अमखेरा, गोहलपुर में रह रहा था, ने थाना अधारताल और गोहलपुर में सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी के सोने और चांदी के जेवरात बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। अम्बर चौधरी एक शातिर नकबजन है, जिसके खिलाफ लगभग दो दर्जन नकबजनी के मामले विचाराधीन हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post