Jabalpur News: ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। यूपीएससी, एमपी पीएससी और कर्मचारी चयन आयोग जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से जबलपुर स्थित पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मॉडल हाई स्कूल) में संचालित की जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस कोचिंग क्लास में अनुभवी अधिकारियों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को उच्च स्तर की निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी, जिससे इच्छुक और योग्य छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।

प्रवेश के इच्छुक युवाओं को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर बलराम प्रजापति से मोबाइल नंबर 73544 39552 पर संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post