Jabalpur News: शादी से इनकार पर युवक ने नर्मदा नदी में कूदकर दी जान

file photo 
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के झामनदास चौक निवासी राकेश चौधरी ने शादी के प्रस्ताव से इनकार होने पर नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, राकेश चौधरी बल्दी कोरी की दफाई क्षेत्र की एक युवती से बात करता था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। 

घटना के दिन, राकेश ने युवती को जामतरा नर्मदा नदी पुल पर बुलाया और शादी के लिए दबाव डाला। युवती के मना करने पर, राकेश ने पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। युवती तुरंत घर लौट आई, जबकि राकेश के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट घमापुर थाने में दर्ज करवाई। 

पुलिस को राकेश का शव अगले दिन नर्मदा नदी से बरामद हुआ। बरगी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में घमापुर पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि राकेश के बड़े भाई जोखिम चौधरी ने भी 2010 में ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी।

मृतक

Post a Comment

Previous Post Next Post