दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा को वापस ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने निर्णय से पलटी मारते हुए माफी मांगी और कहा कि वह सनातनियों की बात सुनेंगे और उन्हें चुनेंगे।
कन्हैया मित्तल ने 8 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने की बात की थी, लेकिन इस निर्णय के बाद लुधियाना समेत कई जगहों पर उनका विरोध हुआ। विरोध और असहमति को देखते हुए, मित्तल ने अपने बयान को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के समर्थन और विश्वास को टूटते हुए नहीं देखना चाहते और सनातनियों के साथ रहेंगे।
कन्हैया मित्तल, जिन्होंने 2022 में 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना गाया था, अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते हैं। उन्होंने 4 अगस्त को चंडीगढ़ से अग्रोहा धाम के लिए 278 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। उनका यह गाना और पदयात्रा भाजपा के समर्थन में मानी जाती हैं।
मित्तल ने भाजपा से जुड़े रहने की बात की है और भविष्य में किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने का इरादा त्याग दिया है। उनके समर्थकों ने उनकी इस घोषणा का स्वागत किया है और उम्मीद की जा रही है कि मित्तल आगे भी भाजपा के समर्थन में काम करते रहेंगे।