दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में आयोजित उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्थानीय निर्माण इकाइयों को स्कूलों की आवश्यकताओं से जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गारमेंट निर्माण इकाइयों को स्कूल यूनिफॉर्म की मांग से जोड़ा जाए, साथ ही कॉपियां, स्कूल बैग, स्टेशनरी और होजरी निर्माण इकाइयों को चिन्हित कर उन्हें स्थानीय निजी और सरकारी स्कूलों की आवश्यकताओं से अवगत कराया जाए।
कलेक्टर ने सुझाव दिया कि आगामी शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए दिसंबर-जनवरी माह में लगने वाले पुस्तक मेले में इन स्थानीय इकाइयों को शामिल किया जाए, ताकि एक ही स्थान पर छात्रों और उनके अभिभावकों को उचित दर पर सभी शैक्षणिक सामग्री मिल सके।
कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लाभार्थियों से संवाद का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों के अनुभवों से सीख लेकर योजनाओं में सुधार किया जा सके।
बैठक में जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, भूमि हस्तांतरण, और नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना पर भी चर्चा की गई। 226 हेक्टेयर भूमि का चयन टेक्सटाइल्स एवं गारमेंट पार्क के लिए किया गया है, जबकि 54 हेक्टेयर भूमि को मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए उपयुक्त पाया गया है।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों को सड़क संपर्क से जोड़ने, सड़कों के पुनर्निर्माण, और आईटी पार्क जबलपुर की गतिविधियों की समीक्षा पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के महाप्रबंधक आरपी चक्रवर्ती, और आईटी पार्क के प्रभारी अधिकारी शशांक जैन मौजूद थे।