दैनिक सांध्य बन्धु मऊगंज। मऊगंज जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ने बताया कि राजस्व न्यायालय में बंटवारे की फाइल पर उनके पक्ष में कार्रवाई के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। पहले 10,000 रुपए लिए गए थे और बाद में 5,000 रुपए कम किए गए। लोकायुक्त की टीम ने गुरूवार को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए अपर कलेक्टर को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने 12 सदस्यीय टीम के साथ अंजाम दिया।
MP News: लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुआ अपर कलेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
byEditor In Chief
-
0