दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। लालघाटी क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को तीन गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 15 घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर, दो इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और विभिन्न गैस रिफिलिंग उपकरण जब्त किए गए। टीम ने सांई कृपा गैस बरेला, वासुदेव होम एप्लायंस और रामानंद मार्केट नामक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, जहां गैस सिलेंडर को छुपाकर रखा गया था।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में 4 घरेलू, 5 व्यवसायिक और 6 अमानक गैस सिलेंडर, 7 गैस रिफिलिंग उपकरण जब्त किए गए। टीम ने यह भी पाया कि गैस रिफिलिंग को छुपाकर किया जा रहा था, जिसे कुर्सियों और टेबलों के नीचे रखा गया था।
पिछले डेढ़ साल में भोपाल में खाद्य विभाग ने 53 प्रकरण दर्ज किए हैं, जिसमें 8 प्रकरणों में अभियोजन की कार्रवाई की गई है और करीब 75 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से गैस रिफिलिंग व्यापारियों में हड़कंप मच गया है, और कई ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।