MP News: जेपी हॉस्पिटल कैम्पस में गंदगी देख मेयर ने जताई नाराजगी, सीसीटीवी से निगरानी के आदेश

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। 
जेपी हॉस्पिटल कैम्पस में फैली गंदगी को देखकर मेयर मालती राय ने गहरी नाराजगी जताई है। स्वच्छता अभियान के तहत अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कचरे के ढेर मिलने पर उन्होंने कचरा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

मेयर मालती राय और एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल ने हॉस्पिटल परिसर का दौरा किया, जहां सीएमएचओ ऑफिस के सामने भी कचरे का ढेर पाया गया। सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिसर में रहने वाले लोग ही कचरा फेंक रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेयर ने कहा कि अस्पताल में गंदगी फैलाना ठीक नहीं है, और दोषियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

महापौर ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी हॉस्पिटल, स्कूल, और मार्केट में भी साफ-सफाई की जा रही है। जेपी हॉस्पिटल को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि सफाई का काम ठेके पर है, लेकिन नगर निगम की टीमें नियमित रूप से कचरा उठाने के लिए पहुंचती हैं। फिर भी कचरे का ढेर मिलने पर उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया है।

जेपी हॉस्पिटल के मुख्य गेट से लेकर परिसर के अन्य हिस्सों में कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं। नाले के पास भी गंदगी और कीचड़ जमा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post