Jabalpur News: 15 करोड़ से बनी मल्टी पार्किंग बेकार, नगर के प्रमुख इलाके जाम की मार से बेहाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी के नाम से संबोधित किए जाने वाले नगर के रहवासी यातायात मैं फैली अव्यवस्था के कारण एक तरह की यातना झेल रहे हैं। दूसरी ओर कार पार्किंग के लिए नगर के तीन स्थानों पर बनाई गई मल्टी स्टोरी कार पार्किंग खाली पड़े रहते हैं। जानकारी के मुताबिक शहर का हरेक प्रमुख और व्यस्त इलाका सड़को पर चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग से हलाकान है। नगर के जिन इलाकों में जाम की विकट स्थिति निर्मित हो रही है, उनमें बड़ा फुहारा, निवादगंज, घमंडी चौक, लार्डगंज, गंजीपुरा, अंधरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, बड़ी ओमती, गलगला, गुरंदी बाजार, मुकदमगंज, भार्गव तिराहा, कमानिया गेट, सिटी कोतवाली, दमोहनाका, बलदेवबाग, सिविकसेंतर, नौदरापुल, श्रीनाथ की तलैया, आदि इलाकों में सड़क के किनारे खड़ी कारों के कारण हर घंटे जाम के हालात बने रहते हैं।

इन स्थानों पर बनना थी मल्टी स्टोरी पार्किंग

नगर के जिन स्थानों पर मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बनना थी उनमें जार्ज टाउन स्कूल, नौदरा पुल, सब्जी मंडी पड़ाव, दमोहनाका बस स्टैंड, और श्रीनाथ की तलैया शामिल हैं। विदित हो कि यहां पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए तत्कालीन महापौर पंडित विश्वनाथ दुबे और मेयर इन कौंसल के सदस्य पंडित नरेश वाजपेई ने इस इलाके का निरीक्षण किया था।

शहर में हर दिन हर घंटे जाम

फिलहाल नगर के तीन स्थानों पर पंद्रह करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बनाई गई है। इनमे 2,15 करोड़ की लागत से मानस भवन में, सिविक सेंटर में 6 करोड़ की लागत से और भंवरताल में 7 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बनाई गई है। इनमे 87 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है। स्मार्ट सिटी का स्मार्ट काम तीन-चार महीना से सिविक सेंटर मल्टी पार्किंग के 56 रैक खराब है ग्राहकों द्वारा जो गाड़ी वहां पर पार्क करते हैं। उन्होंने लगातार नगर निगम में शिकायत की उसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण जो ग्राहक वहां पर कर पार्क करते हैं उनकी गाडियां बाहर धूप हवा पानी में खड़ी रहती है पत्राचार के माध्यम से मैं यह बात बताने की कोशिश कर रहा हूं कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी इस बात पर ध्यान दें और उनकी समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post