Jabalpur News: लामेटाघाट-सरस्वतीघाट पुल निर्माण के लिए नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा समिति ने संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

Jabalpur News: लामेटाघाट-सरस्वतीघाट पुल निर्माण के लिए नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा समिति ने संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा समिति भेड़ाघाट ने लामेटाघाट और सरस्वतीघाट पुल के शीघ्र निर्माण के लिए सोमवार को संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा को 410वां ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पुल को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल कर जल्द से जल्द तैयार करने की मांग की गई। ज्ञापन के साथ 25,000 हस्ताक्षर भी सौंपे गए हैं।  

समिति के सदस्यों ने बताया कि पुल की समय सीमा जून 2024 थी, जिसे अब मार्च 2025 कर दिया गया है। दोनों पुलों के निर्माण की घोषणा 2017 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी, लेकिन अब तक इनका कार्य पूरा नहीं हुआ है।  

समिति के संस्थापक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने कहा कि भक्तों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर पटेल, पंडित मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, विनोद दीवान, पप्पू चौबे, सुरेश विश्वकर्मा और मोहित तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post