Jabalpur News: शहर को स्वच्छता में नं.1 बनाने मलिन बस्तियों में स्वच्छता की चौपाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मलिन बस्तियों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता टीम के सदस्यों ने बस्तियों के नागरिकों को स्वच्छता से संबंधित जानकारियां दीं और जागरूक किया। 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान संभाग क्रमांक 15, वार्ड क्रमांक 75 महुआखेड़ा में चलाया गया। इस दौरान स्लम क्षेत्रों में बैठकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की जानकारी दी गई और गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी अवगत कराया गया।

अभियान के दौरान नागरिकों को घर और दुकान से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। 

रहवासी क्षेत्रों के नागरिकों और दुकानदारों को सेप्टिक टैंक सही तरीके से बनाने और हर तीन साल में उसकी सफाई करवाने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। सेप्टिक टैंक के निर्माण के दौरान दो चैम्बर और एक सोक पिट बनवाने की सलाह दी गई। सफाई के लिए नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 14420 पर कॉल करने की अपील भी की गई। 

इस अभियान में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र राज, स्वास्थ्य निरीक्षक के एल अहिरवार और स्वच्छता टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता फैलाई गई और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post