दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भाजपा नेता का आपसी विवाद थाने की दहलीज तक पहुंचा। मामला दो भाजपा पदाधिकारीयों के बीच का है, जिसमें किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश पटेल पर आरोप लगाते हुए धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें प्रमोद पटेल ने बताया कि राकेश पटेल द्वारा उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। फिर रोटी नहीं दी जाती तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गुन्डों को भेजकर धमकी दिलवाई जा रही है
प्रमोद पटेल का कहना है कि राकेश पटेल ने कुछ गुंडों को उनके घर भेजा और धमकी दी कि अगर उन्हें 50 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। प्रमोद पटेल ने इस मामले की शिकायत धनवंतरी नगर चौकी में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों- लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा उर्फ लवली और तिलक परिहार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।
जिला अध्यक्ष बोले- 'मुझे जानकारी नहीं'
इस पूरे मामले में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू ने कहा कि दोनों ही भाजपा के कार्यकर्ता हैं और किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दी जा रही धमकी
पुलिस द्वारा कार्रवाई के बावजूद प्रमोद पटेल का कहना है कि उन्हें कई लोगों द्वारा राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन देकर प्रमोद पटेल ने सुरक्षा की मांग की है। उनका आरोप है कि राकेश पटेल अभी भी खुलेआम घूम रहा है और उनके परिवार के साथ अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।
रसूख के चलतू झूठे मामले में फंसाने का आरोप
प्रमोद पटेल ने यह भी आरोप लगाया है कि राकेश पटेल राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हें झूठे मामले में फंसा सकते हैं। करीब दो माह पहले भी दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो चुका है।
इस घटना से भाजपा के अंदर आपसी मतभेद और आंतरिक कलह की स्थिति स्पष्ट हो रही है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन प्रमुख आरोपी राकेश पटेल अभी भी गिरफ्त से बाहर है। मामले की जाँच जारी है और आगामी दिनों में इसमें और अधिक खुलासे होने की संभावना है।