दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय साइन लैंग्वेज सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार पीएसएम के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त आयुक्त श्री अरविंद यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने की।
सेमिनार के दौरान गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, नैतिक शिक्षा और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से व्याख्यान दिए। इस सत्र में वर्णमाला और दैनिक बोलचाल की शुरुआत के साथ ही श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के शिक्षण प्रशिक्षण में आने वाली समस्याओं का समाधान सांकेतिक भाषा के माध्यम से कैसे किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई।
सेमिनार में उपस्थित अतिथियों और विशेषज्ञों ने श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को शॉल, श्रीफल और शिक्षण सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सामावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी डॉ. रामनरेश पटेल और अन्य विशेषज्ञों ने सांकेतिक भाषा पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशीष नारायण माथुर और बी. एड के प्रशिक्षार्थियों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग रहा।