Jabalpur News: भेड़ाघाट में दिनदहाड़े चोरी के मामले में पुलिस ने की टीमें गठित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट चौराहे पर एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं। थाना स्टाफ, क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने इस मामले में लगातार आरोपियों की तलाश जारी रखी है।

भेड़ाघाट चौराहे पर मुकेश सोनी की ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े चोरी की गई। जानकारी के अनुसार, दो युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और दुकान के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि लेकर फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब मुकेश सोनी अपनी दुकान खोल रहे थे।

भेड़ाघाट पुलिस ने घटना के बाद CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। चौराहे और कटनी मार्ग पर लगे CCTV कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान की गई है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिससे आरोपियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी की जा सके। इस चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post