दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर की सड़कों पर चलना या किनारे खड़ा होना भी अब सुरक्षित नहीं रहा। शहर में एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े कुछ लोग अचानक तेज रफ्तार बैटरी ऑटो की चपेट में आ जाते हैं। यह हादसा आईटीआई चौक के पास हुआ, जहां एक स्थानीय चैनल का रिपोर्टर सड़क की स्थिति और दुर्घटनाओं पर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था।
हादसे के दौरान एक 17 वर्षीय लड़के द्वारा चलाया जा रहा तेज रफ्तार ऑटो अचानक रिपोर्टर और अन्य लोगों से टकरा गया। इस घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आईं और तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में रिपोर्टर का मोबाइल और ट्राइपॉड भी टूट गए। दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यह भयानक टक्कर कैद हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो चालक और घायलों के बीच समझौता हो गया, जिसके चलते पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।