MP News: दिग्विजय सिंह के 'नपुंसक' बयान पर बवाल, बीजेपी नेता पहुंचे क्राइम ब्रांच थाने, एफआईआर की मांग

दिग्विजय सिंह के 'नपुंसक' बयान पर बवाल, बीजेपी नेता पहुंचे क्राइम ब्रांच थाने, एफआईआर की मांग
दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे और कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। 

शनिवार को भोपाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए 'नपुंसक' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे बीजेपी ने अपमानजनक करार दिया। इसको लेकर बीजेपी ने क्राइम ब्रांच थाने में एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।

भोपाल के भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा, "दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री जैसे बड़े पदों पर रहे हैं, उन्हें ऐसी स्तरहीन राजनीति नहीं करनी चाहिए। अगर दिग्विजय सिंह मुस्लिमों के इतने हिमायती हैं, तो अपना राघौगढ़ का किला मुसलमानों को दे दीजिए और जयवर्धन सिंह की सीट से किसी मुसलमान कार्यकर्ता को लड़वाईए।"

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें ज्ञापन मिला है और वे जांच के बाद भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करेंगे।

दिग्विजय सिंह ने भोपाल के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकारी नौकरियों में मुसलमान अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से भी नीचे हैं। उन्होंने कहा, "यह देश सबका है, लेकिन आज भी आबादी के केवल 74% मुस्लिम साक्षर हैं। सरकारी नौकरियों में उनकी स्थिति SC और ST से भी खराब है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post