MP News: पुलिस पूछताछ के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, गुस्साए लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

MP News: पुलिस पूछताछ के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, गुस्साए लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
दैनिक सांध्य बन्धु गंजबासौदा। चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद 17 वर्षीय नाबालिग विशाल अहिरवार ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने रविवार को जयस्तंभ चौक पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। 

लोगों का आरोप है कि पुलिस ने विशाल को पूछताछ के दौरान डराया और धमकाया, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। परिजन और प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि प्रदर्शनकारी 5 घंटे से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं। SDOP मनोज मिश्रा ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post