दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद नाराज पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता को मनाने के लिए भाजपा लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में, मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेणु बाला को उनके निवास पर जाकर मनाने का प्रयास किया। हालांकि, 45 मिनट की चर्चा के बावजूद रेणु बाला ने समर्थन या विरोध का निर्णय अपने समर्थकों पर छोड़ दिया।
रेणु बाला ने 10 सितंबर की रात अपने समर्थकों के साथ बैठक बुलाई है, जिसमें वे निर्णय करेंगे कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। उन्होंने टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर व्यक्त की थी, जिसके बाद से यह मामला चर्चा में है।