दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक होटल मैनेजर के साथ मारपीट करने और वीडियो बनाकर वायरल करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 4 सितंबर की है, जब होटल मैनेजर मंजीत सिंह से आईडी मांगने पर नाराज बदमाशों ने सरेआम उसकी पिटाई की थी।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनू तिवारी, अंकुर चौधरी, नासिर शाह और हेमंत पटेल शामिल हैं। गढ़ा थाना पुलिस ने बदमाशों को उसी स्थान पर जुलूस निकालकर जनता के सामने पेश किया, जहां उन्होंने मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार, सोनू तिवारी पहले भी क्षेत्र में आतंक फैलाने और कई मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।