दैनिक सांध्य बन्धु पानीपत। हरियाणा के मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होने के दो दिन बाद जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिली, जिसमें उनसे कांग्रेस छोड़ने की बात कही गई है। धमकी देने वाले ने लिखा कि यदि उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी, तो यह उनके और उनके परिवार के लिए घातक साबित हो सकता है। साथ ही, चुनाव से पहले कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।
बजरंग पूनिया ने इस धमकी के बाद सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र ने बताया कि बजरंग पूनिया को मिली धमकी की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बजरंग पूनिया को यह धमकी कांग्रेस में शामिल होने और ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनने के बाद मिली। 6 सितंबर को उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था। इसके बाद, WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उन पर कांग्रेस की कठपुतली होने का आरोप लगाया था। इस पर बजरंग ने पलटवार करते हुए कहा था कि बृजभूषण हरियाणा में आकर चुनाव प्रचार करने की हिम्मत दिखाएं।
बजरंग पूनिया ने राजनीति में शामिल होने पर कहा कि वह किसानों के संघर्षों में साथ खड़े रहेंगे और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम करेंगे। वहीं, इस धमकी के बाद से बजरंग और उनका परिवार सतर्क है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।