Jabalpur Breaking News: सात आदतन अपराधी निगरानीशुदा घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सात आदतन अपराधियों को निगरानीशुदा घोषित किया है। इन अपराधियों को समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से हर माह तीन बार थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

इस आदेश के अनुसार, प्रत्येक महीने की 5, 15, और 25 तारीख को इन्हें संबंधित थानों में हाजिरी देनी होगी। यह आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

निगरानीशुदा घोषित किए गए अपराधी:

1. अभय सिंह राजपूत (26 वर्ष) - 12 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: छोटे जैन मंदिर, झंडा बाजार, थाना गोसलपुर।

2. अंकुर राय (20 वर्ष) - 8 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: जैन मंदिर, शक्ति नगर, थाना गढ़ा।

3. अभिषेक उर्फ गोलू प्रजापति (29 वर्ष) - 8 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: भानतलैया सिन्धी कैंप, कुम्हार मोहल्ला, थाना हनुमानताल।

4. साजन उर्फ अमन सोनकर (23 वर्ष) - 8 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: बापू नगर, थाना रांझी।

5. कमलेश सोनी - 6 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: खम्परिया खितौला, थाना मझगवां।

6. गौरव जैन (24 वर्ष) - 6 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: एसबीआई बैंक के पीछे दीक्षित कॉलोनी, थाना माढोताल।

7. दिनेश उर्फ दिन्नू उर्फ घोड़ा (36 वर्ष) - 4 माह के लिए निगरानीशुदा, निवासी: बेदीनगर छुई खदान, गढ़ा।

इन सभी अपराधियों को निर्दिष्ट अवधि के दौरान थाने में तीन बार उपस्थिति दर्ज करानी होगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post