Jabalpur Breaking News: चर्चित कॉलेज छात्राओं ब्लैकमेलिंग मामले में एसआईटी टीम गठित

Jabalpur Breaking News: चर्चित कॉलेज छात्राओं ब्लैकमेलिंग मामले में एसआईटी टीम गठित
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के चर्चित कॉलेज छात्राओं ब्लैकमेलिंग मामले में, जिसमें नेपियर टाउन स्थित कॉलेज की 70 छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया, पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस एसआईटी का नेतृत्व कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव को सौंपा है। 

एसआईटी में मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण सिंह धुर्वे, महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे, साइबर टीम से एएसआई और एक आरक्षक, तथा क्राइम ब्रांच से कैलाश मिश्रा शामिल हैं। इस टीम की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह स्वयं करेंगे। सीएसपी कोतवाली ने आश्वस्त किया कि आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Jabalpur Breaking News: चर्चित कॉलेज छात्राओं ब्लैकमेलिंग मामले में एसआईटी टीम गठित
विधायक लखन घनघोरिया और नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने घटना की नींद करते हुआ एसपी को ज्ञापन सौंपा कर एसआईटी टीम गठित कर मामले की जाँच की मांग की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post