Jabalpur Breaking News: शुभम अवस्थी पर हमला करवाने वाला नरेश ठाकुर पुलिस रिमांड पर

शुभम अवस्थी पर हमला करवाने वाला नरेश ठाकुर पुलिस रिमांड पर
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीती दिनों गल्ला बाजार निवासी शुभम अवस्थी पर हमला करवाने के आरोपी सिंघई कॉलोनी निवासी नरेश ठाकुर, जो कि क्षेत्र का सटोरिया है, ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। लार्डगंज पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के लिए रिमांड में लिया है पुलिस  के अनुसार  नरेश ठाकुर के खिलाफ आरोप है कि उसने शुभम अवस्थी एवं निगम कर्मचारी नेता कल्ली तिवारी पर जब्बार से  हमला करवाया था।

आरोपी जब्बार के पुलिस को दिए बयान को आधार मानकर पुलिस करेगी पूछताछ 

 कोर्ट में सरेंडर करने के बाद, नरेश ठाकुर को लार्डगंज थाने लाया गया है औरजहाँ  उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस नरेश ठाकुर से यह जानकारी ले रही है कि उसके इशारे पर  जब्बार ने और कितने लोगों पर हमले किये  हैं। सूत्रों की माने तो शुभम पर हमला करने वाले आरोपी जब्बार ने पुलिस को  पूछताछ में बताया था  कि नरेश ठाकुर ने उससे पैसे देकर पान दरीबा में नगर निगम कर्मचारी नेता कल्ली तिवारी पर भी चाकू से हमला करवाया था शुभम पर हमले के बाद क्षेत्रीय नागरिकों एवं व्यापारियों  में आक्रोश था और उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post