Jabalpur News: महिला थाना प्रभारी के हाथ में लिपट गया सांप, किचन में काम करते समय हुई घटना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के अजाक थाने में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर कोसमी राय के साथ शनिवार की शाम को एक अप्रत्याशित घटना घटी। शाम करीब पांच बजे, जब वह घर के किचन में काम कर रही थीं, अचानक ढाई फीट लंबा एक सांप उनके हाथों में लिपट गया। सांप को देखकर उनके होश उड़ गए, लेकिन उन्होंने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकड़कर एक पॉलीथिन में बंद किया और अपने पति को सूचित किया।

कुछ ही समय में उनके घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को बुलाया गया। दुबे मौके पर पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लेकर उसे तिलवारा के जंगल में छोड़ दिया। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि यह सांप वुल्फ स्नेक था, जो बादामी रंग का और पीली धारी वाला होता है। यह सांप जहरीला नहीं होता, हालांकि गुस्सैल और आक्रामक प्रवृत्ति का होता है। वुल्फ स्नेक, जिसे स्थानीय भाषा में गनैता कहा जाता है, आमतौर पर छिपकलियों और चूहों के बच्चों का शिकार करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post