दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेश पर अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो युवकों को अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 2 मैगजीन, 2 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
दिनांक 14 सितंबर 2024 की देर रात क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा पुलिस की टीम ने सुन्द्रादेही बस स्टॉप के पास दबिश दी। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों, नमन साहू (21) और अक्कू उर्फ आकाश सिंह ठाकुर (26), को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर नमन साहू के पास से 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और 2 कारतूस मिले, जबकि आकाश सिंह के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया। नमन साहू और आकाश सिंह से मिले हथियारों और मोबाइल फोनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।