Jabalpur News: श्री महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भगवान का मुखौटा, लोटा और घंटियां बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र के श्री महाकाल भैरव मंदिर में हुई चोरी की दो घटनाओं के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए भगवान हनुमान जी की मूर्ति का चांदी का मुखौटा, लोटा, घंटी और अन्य पूजन सामग्री बरामद की है।

घटना 1:  

दिनांक 24 जुलाई 2024 को अंकुर दुबे, जो शास्त्रीनगर स्थित काल भैरव मंदिर में पूजा करता है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई की सुबह 5 बजे मंदिर से पूजा करके वह घर गया था। दोपहर 11 बजे उसे सूचना मिली कि मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति का चांदी का मुखौटा चोरी हो गया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 305(डी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना 2:

दिनांक 9 सितंबर 2024 को पुनः अंकुर दुबे ने शिकायत की कि 2 सितंबर की सुबह 7:30 से 8:40 बजे के बीच मंदिर से आरती, घंटे, कांसे की कटोरी, लोटा और हवन बेदी सहित लगभग 9 हजार रुपये की पूजन सामग्री चोरी कर ली गई है। इस पर भी पुलिस ने धारा 305(डी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध शिवम वर्मन (23) निवासी बापू नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दोनों घटनाओं में चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर भगवान का चांदी का मुखौटा, आरती, तीन घंटियां, कांसे की कटोरी और लोटा बरामद किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post