Jabalpur News: नगर निगम में संविदा कर्मियों का वेतन पहुंचा 20 हजार, महापौर के प्रस्ताव पर राज्य शासन ने लगाई मुहर, सात सौ संविदा कर्मियों में हर्ष की लहर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर में वर्षों से कार्यरत करीब 7 सौ संविदा कर्मियों का वेतन 20 हजार पर पहुंचने पर उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। इस संबंध मैं नेता प्रतिपक्ष रिंकू विज ने बताया कि विगत दिनों महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने संविदा कर्मियों को कुशल कर्मियों का वेतनमान दिलाने एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से पारित कर राज्य शासन को भेजा जिस पर शासन अपनी सहमति की मुहर लगा दी। श्री विज ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में जबलपुर नगर निगम ही एक मात्र ऐसा निगम है जिसने संविदा कर्मियों का वेतन सबसे पहले बढ़ाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post