Jabalpur News: रोपवे की ट्रॉली 49 फीट ऊपर फंसी एनडीआरएफ टीम ने लोगों को बचाया, भेड़ाघाट में मॉकड्रिल का प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर उसे समय लोग स्तब्ध रह गए जब उन्होंने रोपवे की ट्रॉली में से लोगों की मदद आवाज सुनी। लोगों ने जब पता किया तो रोपवे की ट्रॉली 49 फीट ऊपर फंस चुकी थी वह ना आगे आ रही थी ना पीछे जा रही थी। रोपवे चलने वाले ऑपरेटर भी इस स्थिति से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे। उनके द्वारा तुरंत भेड़ाघाट थाने में खबर की गई और कुछ ही पलों में वहां पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम द्वारा तुरंत अदम्य साहस का परिचय देते हुए ट्रॉली तक पहुंचे और ट्रॉली में फांसी सबसे पहले एक महिला को रस्सी के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा। 

उसके बाद बाकी लोगों को भी रस्सी के सहारे नीचे उतर गया फंसे हुए लोगों को सबसे पहले हेलमेट लाइव सुरक्षा जैकेट पहनाई गई और उन्हें नीचे लाकर सबसे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जैसे ही लोगों की जान बची वैसे ही आसपास खड़े लोगों ने ताली बजाकर भारत माता की जय एनडीआरएफ जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। लेकर लेकिन यह पूरी घटना जो थी यह एनडीआरएफ टीम थी उसके बारे में लोगों को बताते हुए कि यह ऐसी स्थिति में कैसे एनडीआरएफ टीम लोगों को बचाती है इसकी माॉकड्रिल थी। एनडीआरएफ टीम और पुलिस की सहायता से किया गया था। लोगों जब यह सुन तो और जोर से इनका स्वागत करते हुए ताली बजाई और सबने इस चीज की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post