MP News: ओंकारेश्वर में तेंदुए की मौत से दुखी मेनका गांधी, MP फॉरेस्ट चीफ को लिखा पत्र, जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। ओंकारेश्वर में तेंदुए की मौत के मामले ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पर्यावरणविद मेनका गांधी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट चीफ विजयकुमार अंबाडे को पत्र लिखकर इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। 

मेनका गांधी ने अपने पत्र में कहा कि तेंदुए की मौत से जुड़ी खबर और तस्वीरें पूरे देश में वायरल हो चुकी हैं। उन्होंने इस घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में 4 वन्यजीव अस्पताल बनाने की भी सलाह दी है। 

यह मुद्दा पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था की प्रमुख मेनका गांधी के पास इंदौर की महिला पर्यावरण कार्यकर्ता प्रियांशु जैन की शिकायत के बाद पहुंचा। शिकायत में बताया गया कि घायल तेंदुए की सूचना मिलने के बाद भी वन क्षेत्रपाल आनंदराम खांडे को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा, जिसके कारण तेंदुए की मौत हो गई।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि तेंदुआ वृद्ध हो चुका था और उसके शरीर में रक्त के थक्के जमा हुए थे। तेंदुए का विसरा सैंपल लेकर जांच के लिए जबलपुर की फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी।

मेनका गांधी ने इस घटना के बाद संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post