दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में प्रैक्टिशनर अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं को हड्डी से संबंधित बीमारियों, शुगर और बीपी जैसी समस्याओं की जांच की गई।
शिविर के दौरान जबलपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा अधिवक्ताओं की जांच की गई और उन्हें उचित सलाह के साथ आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। मध्य प्रदेश अधिवक्ता संघ के सचिव, परितोष त्रिवेदी, ने बताया कि अधिवक्ताओं के कार्य का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहता है, जिसके चलते वे डॉक्टर के पास जाने में असमर्थ होते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, अब अधिवक्ताओं के लिए विभिन्न रोगों के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
Tags
jabalpur