MP News: म्यूजियम में 15 करोड़ की चोरी, दीवार कूदते समय पकड़ा गया चोर

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक म्यूजियम में फिल्मी अंदाज में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने टिकट लेकर म्यूजियम में प्रवेश किया और म्यूजियम बंद होते समय सीढ़ियों के नीचे छिप गया। रविवार की रात म्यूजियम में रहकर उसने करीब 15 करोड़ रुपये की कीमती धरोहरें समेट लीं। लेकिन फरार होने की कोशिश में, वह 25 फीट ऊंची दीवार कूदते समय घायल हो गया और पकड़ा गया।

चोरी की योजना: म्यूजियम का निरीक्षण और तैयारी

चोर ने पुलिस को बताया कि वह चार महीने पहले नीट परीक्षा की तैयारी के लिए भोपाल आया था। उसी दौरान उसने म्यूजियम का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की कमी देखते हुए चोरी की योजना बनाई। चोरी को अंजाम देने के लिए उसने कई दिनों तक म्यूजियम की रेकी की थी।

सीढ़ियों के नीचे काटी रात, दीवार कूदते समय हुआ घायल

रविवार शाम को म्यूजियम में टिकट लेकर घुसने के बाद, चोर बंद होते समय सीढ़ियों के नीचे छिप गया। सोमवार को म्यूजियम बंद होने के कारण वह रातभर वहां रहा और सुबह होते ही कीमती सामान चुरा लिया। जब वह दीवार कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, तो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार सुबह म्यूजियम खुलने पर उसे घायल अवस्था में दीवार के पास पाया गया।

15 करोड़ की धरोहर हुई सुरक्षित

म्यूजियम में चोरी गए सामान में गुप्त काल से लेकर मुगल काल तक के सोने, चांदी, और अन्य धातुओं के सिक्के, मूर्तियां और अन्य कीमती धरोहरें शामिल थीं। म्यूजियम प्रशासन के अनुसार, चोर द्वारा समेटे गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। चोर के पास से ताला तोड़ने और चोरी के औजार भी बरामद किए गए हैं। 

पुलिस ने घायल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है। इस घटना ने म्यूजियम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post