Jabalpur News: वाहन चेक करने ले गया युवक हुआ फरार

Jabalpur News: वाहन चेक करने ले गया युवक हुआ फरार
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत एक युवक ओएलएक्स के माध्यम से ग्राहक बनकर आया और वाहन चेक करने के बहाने से फरार हो गया। घटना एमजीएम स्कूल, क्रिश्चियन कॉलोनी, गुप्तेश्वर निवासी अमित मासी दास के साथ हुई। अमित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट (क्रमांक MP20MZ2623) बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। 

दिनांक 5/09/2024 शुक्रवार को एक युवक ग्राहक बनकर वाहन चेक करने के लिए आया और बाइक लेकर चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। युवक ने खुद को सैनिक सोसायटी, बदलपुर का निवासी बताया था और वाहन ट्रायल के नाम पर मैकेनिक को दिखाने की बात कही थी। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया। 

अमित मासी दास ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक का मोबाइल नंबर 7400738415 और व्हाट्सएप नंबर 9202275758 है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में जुट गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post