Jabalpur News: ट्रेनों का बदला समय, यात्रियों को नहीं मिली सूचना, टिकट पर दर्ज रहा पुराना समय

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल से रवाना होने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों – श्रीधाम, संपर्कक्रांति, और दयोदय एक्सप्रेस – का समय बदलने के बावजूद रेलवे ने सैकड़ों यात्रियों को समय पर नई जानकारी नहीं दी। 11 अगस्त से इन ट्रेनों का नया समय लागू हुआ, लेकिन जिन यात्रियों ने 11 अगस्त से पहले आरक्षण कराया था, उनकी टिकट पर पुराना समय ही दर्ज रहा। न ही यात्रियों को मोबाइल पर एसएमएस या इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कोई सूचना दी गई।

इस कारण, कई यात्री समय पर स्टेशन पहुंचने के बावजूद अपनी ट्रेन से वंचित रह गए। जैसे, श्रीधाम एक्सप्रेस अब 15 मिनट पहले, संपर्कक्रांति 10 मिनट पहले, और दयोदय एक्सप्रेस 15 मिनट पहले रवाना हो रही हैं। इससे पहले की टिकटों पर यह परिवर्तन नहीं दर्शाया गया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post