दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हरतालिका तीज व्रत के अवसर पर कुंभेश्वरनाथ मंदिर, तमाहाराई चौक पर महिलाओं के लिए पोहा-जलेबी का भंडारा आयोजित किया गया। इस व्रत को निर्जला व्रत के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें महिलाएं पूरे दिन बिना पानी और भोजन के रहती हैं। व्रत की समाप्ति के बाद, पूजा और फुलहेरा विसर्जन के उपरांत महिलाएं अन्न ग्रहण करती हैं।
इस वर्ष महिलाओं के लिए 70 क्विंटल पोहा और जलेबी का भंडारा कुंभेश्वरनाथ मंदिर परिवार द्वारा आयोजित किया गया। यह आयोजन अवस्थी परिवार की ओर से किया गया, जिसमें दूर-दूर से महिलाएं शामिल हुईं। भंडारे की यह परंपरा पिछले 20 वर्षों से चली आ रही है, लेकिन कोरोना महामारी के समय इस आयोजन को स्थगित करना पड़ा था।
इस भंडारे की एक विशेषता यह है कि इसे सफल बनाने के लिए लोग स्वेच्छा से श्रमदान करते हैं। इस आयोजन में शहर के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिन्होंने प्रसाद वितरण में सहयोग कर अपना योगदान दिया। इनमें धीरज पटेरिया सहित कई कर्मठ नागरिक उपस्थित थे।
यह भंडारा महिलाओं के सम्मान और सहयोग का प्रतीक बन चुका है और हर साल इसे बड़े उल्लास के साथ आयोजित किया जाता है।
Tags
jabalpur