दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के माधौगंज इलाके में एक कार एसेसरीज कारोबारी के सूने घर से 27 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। चोर घर की कुंडी उखाड़कर 7 लाख रुपये नकद और करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए। कारोबारी मनोज अग्रवाल, जो पिछले एक महीने से लिवर कैंसर के इलाज के लिए गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे, की चोरी की खबर के कुछ घंटे बाद मौत हो गई।
मनोज अग्रवाल का परिवार उनके इलाज के लिए दिल्ली में मौजूद था। चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरी को अंजाम दिया। घटना का पता तब चला जब कारोबारी का छोटा बेटा अभिषेक दिल्ली से ग्वालियर लौट रहा था। पड़ोसियों ने उसे घर की कुंडी टूटी होने की जानकारी दी।
चोरी के कुछ घंटे बाद ही कारोबारी मनोज अग्रवाल की मौत की खबर आई, जिससे परिवार और इलाके में शोक का माहौल छा गया। शुक्रवार रात 11.30 बजे परिजन कारोबारी का शव लेकर ग्वालियर पहुंचे। शनिवार को मनोज अग्रवाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
चोरी की घटना के बाद पुलिस ने घर के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें एक चोर कैमरे में कैद हुआ है। चोर का चेहरा ढका हुआ था और वह नीली जींस और सफेद शर्ट पहने हुए था। पुलिस इस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।