MP News: 11वीं के छात्र ने 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'मौत एक सच्चाई है'

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एबी रोड स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग से 11वीं कक्षा के छात्र विनायक मिश्रा ने शनिवार सुबह छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। विनायक, जो मूल रूप से सतना का रहने वाला था, इंदौर में एक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सुबह 7 बजे के करीब उसने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। 

सुसाइड नोट में कई बार सॉरी लिखा

विनायक के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा, "मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा। सभी का जीवन उज्ज्वल हो, सेहत ही संपत्ति है।" उसने ईश्वर से माफी मांगते हुए कई बार 'सॉरी' लिखा और कहा कि वह सामान्य बच्चा नहीं है। विनायक के रूममेट्स के अनुसार, वह डिप्रेशन में था और गणेश चतुर्थी के बाद से बार-बार कह रहा था कि 'गणेशजी चले गए, अब वह भी जाएगा।'

बहन के साथ ही रहता था हॉस्टल में

विनायक नीलगिरी प्राइवेट हॉस्टल में रहता था और उसकी बहन सिमरन भी उसी बिल्डिंग के एक अन्य फ्लोर पर रहती थी। घटना की जानकारी मिलने पर बहन सिमरन भी उसी बिल्डिंग के एक अन्य फ्लोर पर रहती थी। घटना की जानकारी मिलने पर बहन और परिचितों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post