दैनिक सांध्य बन्धु खजुराहो। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी (तिरुपति) मंदिर के लड्डू प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की पुष्टि के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ साजिश बताते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कृत्य सुनियोजित षड्यंत्र के तहत भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए किया गया है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान यह भी कहा कि भारत के सभी हिंदू मंदिरों को हिंदू बोर्ड के अधीन किया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने सभी सनातनियों से इस प्रकार के षड्यंत्रों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि तिरुपति लड्डू विवाद की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया का खुलासा किया जाना चाहिए।
Tags
madhya pradesh